Wednesday, July 18, 2018

Hafeez Judaai  की कलम से

एक महान देश,जो रोज़ बरोज़ बिगड़ी हुए,हुडदंगी भीड़ के सामने शर्मिंदा हो रहा है.ऐसी भीड़ जिसे यह सिखाया गया है की अपने हर विरोधी,अपने हर आलोचक को भीड़ बनकर मार डालो.हिटलर ने अपने आलोचकों को ऐसे ही तो कुचला था .
स्वामी अग्निवेश पर किया गया जानलेवा हमला साबित करता है की समाज के लिए खड़ा होना किस कदर खतरनाक मोड़ पर आ गया है.हमे अफ़सोस है की एक बूढ़े समाजसेवी से जो लोग आज डरकर, भीड़ बनकर टूट पड़ रहें हैं, इनका भविष्य कितना आतंकी है.यह समझते होंगे की स्वामी अग्निवेश को पीट पीट कर सबको डरा लेंगे तो यह इनकी ग़लतफ़हमी है.
हम सब महात्मा गाँधी को मानने वाले लोग हैं,इनसे लड़ेंगे,इनकी तरह हथियार नही उठाएँगे मगर झुकेंगे भी नहीं.अब तो विश्वास और बढ़ गया की इस हिंसक भीड़ से तब तक लड़ना है जबतक या तो यह घुटनों के बल न आ जाए या तो हम खुद मार न दिए जाए.

स्वामी अग्निवेश पर उठा हर हाथ पापी अधर्म के पाले में खड़ा है.हम सब स्वामी जी के साथ हैं.यह संघर्ष का वक़्त है,एक दुसरे का हाथ थाम कर इन नफरत से भरे लोगों से मुकाबला कीजिये.मर जाइए,मिट जाइए मगर हर उसके खिलाफ़ रहिये जो अपने आलोचकों को खत्म करने पर अमादा है,जो सवालों से भागते हैं.जो देश को नफरत के सिवा आजतक कुछ दे नही सके.देश का हर सच्चा सेवक इस वक़्त स्वामी जी के साथ है....हम सब ऐसे हर कुकर्मो की भत्सर्ना करते हैं .आप सब हम सब को भले मार डालिए मगर अपने कुत्सित विचारों के सामने झुका नही पाएँगे.स्वामी जी हम सब साथ हैं...यह वार हम सब पर हुआ है...
#SwamiAgniveshAssaulted

No comments:

Post a Comment